मुख्यमंत्री मनरेगा उद्यान एवं गौशाला का करेंगे लोकार्पण’
’जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने समारोह स्थल का किया निरीक्षण’
झालावाड़, 21 दिसम्बर। राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुधालिया में 22 दिसम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं जनसभा का आयोजन किया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण सम्मेलन एवं जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़, प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी, झालावाड़-बारां सांसद श्री दुष्यंत सिंह भी मौजूद रहेंगे।
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा मनरेगा उद्यान एवं गौशाला का लोकार्पण सहित अन्य उद्घाटन एवं लोकार्पण, शिलान्यास एवं लाभार्थियों को लाभ प्रदान किए जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री गोबरधन बायो गैस प्लांट व सीता वाटिका का अवलोकन भी करेंगे। इस दौरान जिले में महिला सशक्तिकरण को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी तथा राजीविका, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा महिलाओं द्वारा किए जा रहे विभिन्न आजीविका एवं स्वरोजगार गतिविधियों के प्रदर्शन हेतु विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे।
’जिला कलेक्टर सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने समारोह स्थल का किया गहन निरीक्षण’
जिला कलेक्टर ने सम्पूर्ण समारोह के सफल संचालन हेतु मंच व्यवस्था कानून व्यवस्था, वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था, हैलीपैड एवं जनसभा स्थल पर सुरक्षा घेरा, बैरिकेडिंग एवं पहुँच मार्ग की तैयारी सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने आयोजन स्थल पर व्यापक साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन एवं स्वच्छता निगरानी रखने सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शंभु दयाल मीणा, उपखण्ड अधिकारी भवानीमंडी श्रद्धा गोमे, उपखण्ड अधिकारी डग छत्रपाल चौधरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
’समारोह स्थल पर पहुँचने की व्यवस्था एवं मार्ग’
आमजन डग चौमहला मार्ग से जगदीशपुरा रोड से रतनपुरा स्कूल मैदान के दायी ओर से ग्रेवल रोड़ पर होते हुए सभा स्थल तक पहुंच सकते हैं। साथ ही बस, कार व छोटे बडे वाहनों की पृथक-पृथक समुचित वाहन पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
इसके अलावा डग पशु अनुसंधान केन्द्र के बांयी ओर आगर-बडौद मार्ग पर ग्राम दुधालिया से पहले दुधालिया बाईपास होते हुए ग्रेवल सडक से सभा स्थल तक पहुंच सकते हैं। सभा स्थल के नजदीक बस, कार व छोटे बडे वाहनों की पृथक-पृथक समुचित पार्किंग व्यवस्था रहेगी।
