झालावाड/अ
कलेरा/मनोहरथाना, 22 दिसंबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (राल्सा) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर तालुका विधिक सेवा समिति अकलेरा एवं मनोहरथाना मुख्यालय पर रविवार को आयोजित इस वर्ष की अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों समेत कुल 524 मामलों का निपटारा हुआ। इनमें 1 करोड़ 75 लाख 13 हजार 361 रुपये के समझौते करवाए गए।लोक अदालत में एमएसीटी के 11 प्रकरणों में 35 लाख 61 हजार रुपये, आपराधिक मामलों के 226, पारिवारिक विवादों के 76 (जिनमें 9 लाख 51 हजार 500 रुपये के अवार्ड), एनआई एक्ट के 37 (48 लाख 72 हजार 37 रुपये), इजराय के 8 (20 लाख 70 हजार 644 रुपये) तथा अन्य सिविल के एक मामले का निपटारा हुआ। वहीं बैंकों व वित्तीय संस्थाओं के 165 प्री-लिटिगेशन मामलों में 30 लाख 58 हजार 180 रुपये के समझौते हुए।अकलेरा में बेंच नंबर-1 की अध्यक्षता एडीजे मुकेश कुमार सोनी व सदस्य उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार पुनिया ने की, जबकि बेंच नंबर-2 पर एसीजेएम आशीष मीणा व पैनल अधिवक्ता रविशंकर विजय उपस्थित रहे। मनोहरथाना में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शारीक हुसैन ने बेंच का संचालन किया। कई पारिवारिक मामले आपसी सहमति से सुलझाए गए।
