अकलेरा, 18 दिसंबर: भारतीय किसान संघ तहसील अकलेरा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी स्थित गणेश मंदिर प्रांगण में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील मंत्री हेमंत पारेता ने की। उन्होंने ग्राम समिति के गठन और प्रत्येक पदाधिकारी के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मजबूत ग्राम समिति से पूरा गांव आदर्श बन सकता है। जागृत ग्राम समिति से तहसील, जिला, प्रदेश और देश जागृत हो सकता है।पारेता ने जोर देकर कहा कि किसानों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक और संगठित होना जरूरी है। जागरूकता की कमी से शोषण हो रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि किसान धरती का अन्नदाता है, जो सभी जीवों का पेट पालता है, फिर भी उनकी स्थिति दयनीय बनी हुई है।बैठक में अशोक मीणा ने यूरिया की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि यूरिया के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है। जरूरत न होने पर भी अटैचमेंट थमाए जा रहे हैं। किसानों की मजबूरी के कारण दुकानदारों द्वारा मनमानी कीमत पर खाद लेनी पड़ रही है।बैठक के बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि खाद बिना अटैचमेंट के वाजिब दर 266 रुपये पर समय पर उपलब्ध हो। किसानों को खाद के लिए भारी परेशानी हो रही है। साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 का बीमा मुआवजा अधिकांश किसानों को नहीं मिला या रुका हुआ है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से भी ज्यादातर किसान वंचित हैं।ज्ञापन में हजारीलाल लोधा, गोकुल कारपेंटर, श्रीलाल लोधा, गोवर्धन सेन, गोविंद मीना, भवानी सिंह गुर्जर, रमेश भील, हंसराज किराड, अर्जुन मीना, धनलाल, रामलाल, भुरालाल मीना, रोडसिंह बंजारा, रामपुरन, कालूलाल, सियाराम, गोवर्धन पारेता, परमानंद गुर्जर, मोहनलाल, अशोक सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के प्रभारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
