झालावाड़ 03 नवम्बर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन कार्यक्रम झालावाड़ जिले में 28 अक्टूबर से शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं की पहचान और उनका सत्यापन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 3 नवंबर तक प्रशिक्षण और गणना प्रपत्र मुद्रण का कार्य होने के पश्चात् 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण और संग्रहण करेंगे। 9 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित होगा। इसके बाद 9 दिसंबर से 8 जनवरी 2026 तक दावे और आपत्तियां ली जाएंगी तथा 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान बीएलओ, सुपरवाइजर, पीआरओ, एसडीएम, एआरओ और जिला प्रशासन के अधिकारी आमजन की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों और उनके परिवारों को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने के लिए प्रेरित करें ताकि त्रुटि की संभावना कम हो और कार्य समयबद्ध रूप से पूरा किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में बीएलओ एक महीने तक घर-घर दस्तक देंगे। एक बीएलओ मतदाता के घर 3 बार आएगा। बीएलओ नए मतदाताओं के फॉर्म 6 और घोषणा पत्र प्राप्त करेंगे, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं की पहचान करेंगे और ईआरओ व एईआरओ को रिपोर्ट सौंपेंगे। इस बार अधिकांश मतदाताओं से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा। बीएलओ 2002 की मतदाता सूची के आधार पर पारिवारिक मैपिंग कर रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति से दस्तावेज लेना जरूरी हो तो वह सिर्फ सत्यापन के लिए होगा। यदि आपके दादा, पिता या माता का नाम पुरानी सूची में है तो उसी पारिवारिक लिंक से आपकी एन्ट्री हो जाएगी।
