झालावाड़ 04 नवम्बर। राज्य सरकार के त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित निस्तारण के लिए नवम्बर माह के प्रथम गुरूवार 06 नवम्बर को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। जिनमें संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
पंचायत समिति खानपुर की ग्राम पंचायत तारज, झालरापाटन की ग्राम पंचायत टांडी सोहनपुरा व मनोहरथाना की ग्राम पंचायत बांसखेड़ा वीसी के माध्यम से जुड़ेंगी जिसकी मॉनिटरिंग मुख्य सचिव महोदय के कार्यालय से की जाएगी।
