ब्यूरो रिपोर्ट जनमत हलचल 
जयपुर 04 नवंबर! मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने परिवहन, पुलिस और सार्वजनिक निर्माण विभाग को संयुक्त रूप से प्रदेशभर में 4 नवंबर से आगामी 15 दिन तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराने और जागरूकता बढ़ाने के लिए है।
*प्रमुख निर्देश:*
– शराब पीकर वाहन चलाने वाले का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।
– हाईवे के आस-पास अतिक्रमण तुरंत हटाया जाएगा।
– प्रदेश में अवैध कटों को बंद किया जाएगा।
– ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– समय पर कार्यवाही नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई होगी।
सड़क सुरक्षा अभियान
मुख्यमंत्री ने कहा कि यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित कराने और जागरूकता बढ़ाने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रदेश में चिन्हित ब्लैक स्पॉटों को शीघ्र ठीक करवाने और राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कट को शीघ्र बंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
*अतिरिक्त निर्देश:*
– जयपुर-कोटा, जयपुर-दिल्ली, जयपुर-अजमेर व जयपुर-भरतपुर हाईवे पर वाहन चालकों के लिए नवीन आराम स्थलों के लिए जमीन चिन्हित कर बनवाने के निर्देश दिए गए हैं।
– परिवहन विभाग को वाहन चालकों से ओवरटाइम ड्राइविंग करवाने पर ट्रांसपोर्ट कम्पनियों की जिम्मेदारी तय कर कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं!
