झालावाड़ 04 नवम्बर। श्री चन्द्रभागा (कार्तिक) मेला 2025 के तहत जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में श्री चन्द्रभागा मेले में मंगलवार को चन्द्रभागा नदी के तट पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ द्वारा चन्द्रभागा नदी को चुनरी ओढ़ाकर महाआरती एवं दीपदान किया गया। इससे पूर्व दोपहर में द्वारकाधीश मन्दिर से चन्द्रभागा नदी तट तक शोभायात्रा निकाली गई जो चन्द्रभागा नदी के तट पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में आमजन एवं विशेष कलाकारों तथा कई विदेशी पर्यटकों ने अपनी भागीदारी निभाई।
इस दौरान पूर्व विधायक निर्मल सकलेचा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ टी ए बंसोड, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक सिराज कुरैशी, देवस्थान विभाग के प्रबंधक कमल अग्रवाल, बड़ी संख्या में आमजन, स्काउट, गाइड, राजकीय एवम निजी विद्यालयों की बालिकाएं, शिक्षा विभाग की शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रही।
