जिला कलक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा’
झालावाड़, 09 दिसंबर। गागरोन दुर्ग में पहली बार आयोजित होने वाली ‘गागरोन दुर्ग चित्रकला प्रतियोगिता’ में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के 5 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। यह आयोजन जिले में कला, संस्कृति और विरासत संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में अनूठा प्रयास होगा।
’5000 विद्यार्थियों की सहभागिता-इतिहास रचने को तैयार गागरोन दुर्ग’
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पंच गौरव योजना के तहत ऐतिहासिक गागरोन दुर्ग पर मंगलवार को तैयारियों का अंतिम निरीक्षण किया गया। बुधवार, 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में 5000 से अधिक विद्यार्थी एक साथ चित्रकारी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
’विश्व धरोहर गागरोन दुर्ग को नई ऊर्जा देगा आयोजन’
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि पंच गौरव योजना के अंतर्गत जिले की विशेषताओं को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गागरोन दुर्ग जैसे विश्व धरोहर स्थल पर यह अनोखा कला आयोजन पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऐतिहासिक विरासत को नई ऊर्जा देगा।
’आमजन से अवसर का हिस्सा बनने की अपील’
जिला कलक्टर ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल विद्यार्थियों तक सीमित नहीं रहेगा।
अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन तथा आमजन भी अपनी कला प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। उन्होंने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने की अपील की।
’विद्यार्थियों को शीट उपलब्ध, सामग्री स्वयं लानी होगी’
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को चित्रकला शीट जिला प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएगी। जबकि पेंसिल, रबर, वॉटर कलर, स्केच पेन आदि सामग्री प्रतिभागियों को स्वयं लेकर आनी होगी।
’अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा’
जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़, सीईओ शंभूदयाल मीणा एवं उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने मंगलवार को दुर्ग परिसर पहुंचकर संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान वन विभाग, पर्यटन, उद्योग, पीडब्ल्यूडी, बिजली, जलदाय, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, रसद और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलक्टर ने विद्यार्थियों के सुरक्षित आवागमन, बैठक व्यवस्था, पेयजल, प्राथमिक उपचार तथा अन्य सुविधाओं को लेकर स्पष्ट निर्देश दिए। सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
’पंच गौरव थीम पर लगेंगे आकर्षक स्टॉल’
आयोजन स्थल पर पंच गौरव के जिला प्रतीक गागरोन दुर्ग, संतरा, सागवान, कोटा स्टोन और बास्केटबॉलकृसे संबंधित आकर्षक प्रदर्शनी स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां आगंतुकों को जिले की पहचान से संबंधित समग्र जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
