कोटा,08 दिसम्बर*राजस्थान अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनीतिक प्रतिनिधित्व) आयोग द्वारा सोमवार
8 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक
जिला परिषद सभागार कोटा में संभाग स्तरीय जनसंवाद एवं परिचर्चा आयोजित की जाएगी।
इसका उद्देश्य ओबीसी समुदाय से जुड़े क्षेत्रवार मुद्दे, सामाजिक-आर्थिक चुनौतियाँ, विकास की जरूरतें और आरक्षण संबंधी सुझाव सीधे जनता और प्रतिनिधियों से प्राप्त करना है।
कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश (सेनि.) मदनलाल भाटी, सदस्य गोपाल कृष्ण, प्रो. राजीव सक्सेना, मोहन मोरवाल, पवन मंडाविया तथा सचिव (सलाहकार) अशोक कुमार जैन उपस्थित रहेंगे।
आयोग वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, सामाजिक-शैक्षणिक संस्थाओं और आमजन से संवाद कर सुझावों को अपनी रिपोर्ट में शामिल करेगा, ताकि ओबीसी समुदाय के सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण हेतु प्रभावी नीतियाँ बनाई जा सकें।
