झालावाड़, 30 नवंबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन के मार्गदर्शन और जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) झालावाड़ अजय सिंह राठौड़ के नेतृत्व में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शत प्रतिशत डिजिटाईजेशन पूर्ण कर लिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले की मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन तथा त्रुटिरहित बनाना है, ताकि प्रत्येक योग्य नागरिक को मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2026 के तहत जिले ने मतदाताओं के सौ फीसदी डिजिटाईजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया है
जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी शुभकामनाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय सिंह राठौड़ ने झालावाड़ जिले की आम जनता एवं विशेष गहन पुनरीक्षण की पूरी टीम को बधाई देते हुए इस राष्ट्रीय महत्व के निर्वाचन कार्य को सम्पन्न करने में लगे समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों की सराहना की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण राज्य और केंद्र निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। ऐसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्य में बीएलओ ने जिस सत्यनिष्ठा और तत्परता का परिचय दिया है, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि इन कार्मिकों की ओर से स्थापित कार्य-संस्कृति अन्य समस्त कार्मिकों के लिए एक आदर्श उदाहरण है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए झालावाड़ जिले में 11 लाख 22 हजार 60 मतदाताओं के इन्युमेरेशन फॉर्म डिजिटाईजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया है।
इस उपलब्धि पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने चारों ईआरओ, 19 एईआरओ, 119 सुपरवाइजर, 1139 बीएलओ और निर्वाचन विभाग के समस्त स्टाफ तथा संबंधित सभी कार्मिकों को बधाई दी।
