Jhalawar/
अकलेरा /चुरैलिया, ग्राम पंचायत।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम सन्याघाट नेवज नदी परिक्षेत्र चुरैलिया, ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से कार्तिक पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला अपने 18वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। मेले के अंतर्गत सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का वाचन श्री मनीष कुमार नागर के मुखारविंद से किया जाएगा। मेले का आयोजन 31 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 6 नवंबर 2025 तक चलेगा।मेले के अवसर पर श्री शनि मंदिर विकास समिति, ग्राम चुरैलिया द्वारा तृतीय लकी ड्रा का आयोजन भी किया जा रहा है। इस ड्रा में प्रथम पुरस्कार के रूप में DF-Dulex मोटरसाइकिल सहित कुल 101 पुरस्कार रखे गए हैं। विजेताओं की घोषणा 6 नवंबर को मेला समापन के अवसर पर की जाएगी।हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले में झूले, चकरी, मिकी माउस शो, और अन्य मनोरंजक व्यावसायिक स्टॉल लगाए जाएंगे। ग्राम पंचायत चुरैलिया की ओर से जल, बिजली, टेंट और साउंड सिस्टम की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शाही स्नान का आयोजन भी होगा, जिसकी वजह से हजारों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है।
