झालावाड़ 29 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्पेशल इनटेंसिव रिविजन कार्यक्रम के संबंध में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मिनी सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 28 अक्टूबर से प्रारंभ स्पेशल इनटेंसिव रिविजन कार्यक्रम (एसआईआर) के बारे में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
उन्होंने बताया इस विशेष कार्यक्रम के तहत सभी मतदाताओं की पहचान और उनका आइडेंटिफिकेशन का कार्य कराया जा रहा है। कार्यक्रम में सबसे पहले पीप्रेशन और ट्रेनिंग का फैज है। जो 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगा। जिसमें बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर, पीआरओ को तैयारी करवाई जा रही है। इसके पश्चात इनओग्रेशन फेज का कार्यक्रम 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा। इसमें मतगणना प्रपत्र सभी घरों में सभी मतदाताओं को वितरित किये जायेंगे। सभी मतदाताओं को इस प्रपत्र में अपनी उपस्थिति वेरीफाई कर वापस जमा करानी होगी। उसके बाद ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 9 दिसंबर को प्रकाशित होगा। फाइनल इलेक्टोरल रोल का पब्लिकेशन 7 फरवरी 2026 को किया जायेगा।
इस स्पेशल इनटेंसिव रिविजन के तहत पूरी मतदाता सूची का प्रोपर वेरिफिकेशन और एक्सरसाइज करवाई जायेगी। इसमें बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर पीआरओ, एसडीएम, एआरओ से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार आमजन के लिए मौजूद रहेंगे। यदि किसी भी वोटर को अपना प्रपत्र भरने के लिए सहायक की आवश्यकता हो तो वह अपने नजदीकी बीएलओ या बीएलओ स्वयं सेवक के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते है। उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्यक्रम में पूर्णतः सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग भार्गव, उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण, भारतीय जनता पार्टी से ओम जांगीड़, इण्डियन नेशनल कांग्रेस से ओम पाठक, आम आदमी पार्टी से राजेंद्र श्रीवास्तव, महावीर गौड़ उपस्थित रहे।
