सरदार@150 एकता मार्च

झालावाड़, 30 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में MY Bharat के तहत आयोजित सरदार@150 एकता मार्च के जिला स्तरीय चरण की औपचारिक शुरुआत गुरूवार को झालावाड़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता पूर्व आरपीएससी चेयरमेन श्री श्री श्याम सुंदर शर्मा ने की। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन, जिला खेल अधिकारी कृपाशंकर शर्मा, तथा हर्षित शर्मा (एनएसएस) सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
श्री श्याम सुंदर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरदार/150 एकता मार्च की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि झालावाड़ जिले में दो पदयात्राओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें पहली पदयात्रा 10 नवंबर 2025 को मिनी सचिवालय से खेल संकुल तक (लगभग 8-10 किमी) व दूसरी पदयात्रा 15 नवंबर 2025 को भवानीमंडी में आयोजित की जाएगी।
जिला युवा अधिकारी दिनेश जांगिड़ ने बताया कि इन पदयात्राओं का आयोजन जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शम्भूदयाल मीणा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जा रहा है।
पदयात्रा का उद्देश्य
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्रीय एकता के प्रण को साकार करते हुए, ये पदयात्राएँ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत एवं आत्मनिर्भर भारत के सपने से जुड़ी हैं। इनमें शामिल होंगे:
ऽ राष्ट्रीय एकता शपथ
ऽ नशा मुक्ति शपथ
ऽ सरदार पटेल को श्रद्धांजलि
ऽ सांस्कृतिक कार्यक्रम
ऽ स्वदेशी मेला, योग एवं स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान
ऽ आत्मनिर्भर भारत संकल्प
पदयात्रा से पूर्व स्कूलों-कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठी जैसी प्री-इवेंट गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
