अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर के सालाना मेले का रंगारंग आगाज
अजमेर/पुष्कर, ब्यूरो रिपोर्टें!अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर के सालाना मेले का गुरुवार को रंगारंग आगाज हुआ। मेले का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत ने राष्ट्रगान के बीच ध्वजारोहण कर किया। इस दौरान पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी गयी। इसी के साथ मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताओं शुरू हो गई है। धार्मिक मेला कार्तिक एकादशी स्नान के साथ 2 नवंबर से शुरू होगा। मेले का समापन 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन पुष्कर सरोवर में होने वाले महास्नान एवं मेला स्टेडियम में आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत शक्तिसिंह जिला कलेक्टर लोकबंधु पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ सुधीर घीया ने पुलिस एवं प्रशासनिक लवाजमें के बीच मेला स्टेडियम में पं० कैलाशनाथ दाधीच के आचार्यत्व में भूमि पूजन कर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मेला मजिस्ट्रेट एवं उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर एडीएम गजेन्द्रसिंह राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी नगर परिषद आयुक्त जर्नादन शर्मा , सीआई विक्रमसिंह राठौड़ भाजपा जिला देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत पूर्व सभापति कमल पाठक उपसभापति शिवस्वरूप महर्षि भाजपा मंडल अध्यक्ष भूवनेश पाठक लक्ष्मी देवी पाराशर सुमन कुमावत मुकेश कुमावत रोहन बाकोलिया धमेंद्र नागौरा कमलसिंह रावत अर्जुनसिंह अरुण वैष्णव महेंद्रसिंह मझेवला समेत मेले से जुड़े प्रशासनिक व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूराम सोलंकी के सानिध्य में सो से अधिक देशी विदेशी लोगों ने एक साथ नगाड़ा वादन करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।शुभारंभ के अवसर पर काफी संख्या में देशी विदेशी पर्यटक मौजूद थे।
दो सौ छात्राओं ने दी राजस्थानी नृत्य की सामूहिक प्रस्तुति*
मेले के शुभारंभ पर पुष्कर की विभिन्न शिक्षण संस्थानों की करीब दो सौ से अधिक छात्राओं ने राजस्थानी गीत पर सामूहिक लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर मेला मैदान में मौजूद देशी-विदेशी मेलार्थियों का मनमोह लिया। इस दौरान दर्शकों ने छात्राओं का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत डीसी, कलक्टर व एसपी ने भी किया नगाड़ा वादन
मेले की शुरूआत पर प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल सौलंकी के सानिध्य में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए सो से अधिक विदेशी महिला-पुरूषों ने नंगाड़ा वादन की शानदार प्रस्तुतिया दी। इस दौरान विदेशी युवतियों ने नंगाड़े की धून पर नृत्य किया। इस मौके पर कलाकारों का उत्साहवर्धन करने के लिए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत कलक्टर लोकबंधु व एसपी वंदिता राणा ने भी बड़े बड़े ढोल पर नगाड़ा वादन किया।
पुष्कर में जल्दी बनेगा कॉरिडोर डीपीआर बन चुकी है – दिया कुमारी!
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का शुभारंभ करने आई उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि पुष्कर का शानदार विकास कार्य किया जाएगा इसके लिए कॉरिडोर का शीघ्र निर्माण शुरू होने वाला है उन्होंने कहा कि कॉरिडोर की डीपीआर बन चुकी है तथा जल्दी ही कॉरिडोर का शिलान्यास होने वाला है और पुष्कर का शानदार विकास कार्य किया जाएगा।
*दिया कुमारी ने छात्राओं ओर विदेशी महिलाओं के साथ किया घूमर नृत्य*
पुष्कर मेले के शुभारंभ के अवसर पर मेला मैदान में दो सो स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी गानों पर शानदार नृत्य किया तो वहीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी छात्राओं ओर विदेशी महिलाओं के साथ घूमर नृत्य करके उनसे बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को पूरे राजस्थान के सातों संभागों पर भव्य घूमर नृत्य का सामूहिक आयोजन किया जाएगा।
*पुष्कर मेले का बजट 70 लाख से 1 करोड़ किया राज्य सरकार ने – दिया कुमारी*
अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला का भव्य एवं शानदार आयोजन हो इसके लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्प हे ओर हर वर्ष इसका भव्य आयोजन होगा इसके लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी राज्य सरकार ने पुष्कर मेले के लिए बजट 70 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए कर दिए हे।
*सांस्कृतिक यात्रा निकाली*
पुष्कर मेले के शुभारंभ के अवसर पर ब्रह्मा मंदिर से गाजे बाजे के साथ भव्य सांस्कृतिक यात्रा निकाली गई गोपाल बंजारा एंड पार्टी के द्वारा सांस्कृतिक यात्रा ब्रह्मा मंदिर से शुरू हुई जो कपालेश्वर तिराहे होती हुई मेला मैदान पहुंची सांस्कृतिक यात्रा में आगे आगे राजस्थानी नृत्य करती हुई महिला चल रही थी तो पीछे रेगिस्तान का जहाज ऊंटों का रेला चल रहा था।
*मेले में मिलेगी बेहतरीन व्यवस्थाऐं*
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेशसिंह रावत ने बताया कि पुष्कर मेला ऐतिहासिक व रंगारंग होगा। मेले में पशुपालकों, तीर्थ यात्रियों व पर्यटकों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई है तथा कई नए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि पुष्कर मेले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। यातायात व पार्किंग की माकुल व्यवस्था रहेगी। वर्दीधारी के साथ-साथ सादावस्त्र में भी जाप्ता तैनात किया गया। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
*मेला मैदान में छाई राजस्थानी संस्कृति*
पुष्कर मेले के शुभारंभ पर मांडणा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अजमेर, ब्यावर व केकड़ी जिले की 8 पंचायत समितियों की ग्रामीण महिलाओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ताओं ने भाग लिया।तथा प्रत्येक ग्रुप में पांच पांच महिलाएं थी। प्रतियोगी महिलाओं ने गोबर के गौल से लेपी गई मेला स्टेडियम की दीवारों पर आकर्षक मांडने व रंगोलियां बनाई। जिससे स्टेडियम की दीवारें राजस्थानी संस्कृति से छलक उठी। विदेशी मेहमानों ने राजस्थानी मांडणों को खूब सराहा और जमकर फोटोग्राफी की। प्रतियोगिता में 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पीसांगन द्वितीय स्थान पुष्कर ने प्राप्त किया।विजेताओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
*मेले का लुत्फ उठा रहे है देशी-विदेशी सैलानी*
मेले में भाग लेने के लिए पशु एवं पशु पालकों के साथ-साथ तीर्थ यात्रियों तथा विदेशी पर्यटकों की आवक भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। जिससे मेले की चहल-पहल दिनों दिन आसमान छू रही है। पर्यटकों के झुंड मेला क्षेत्र में घूम-घूम कर मेले का लुत्फ उठा रहे है।
*घाटों व बाजार में विशेष सजावट*
पुष्कर मेले के चलते नगर पालिका की ओर से सरोवर के 52 घाटों व मुख्य बाजार में रोशनी की विशेष सजावट की गई है। जिससे बाजार व सरोवर के घाट रोशनी से जगमगा रहे है।
*फुटबॉल मैच में देसी खिलाडिय़ों ने मारी बाजी*
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले के शुभारंभ पर देशी व विदेशी खिलाडिय़ों के बीच चक दे इंडिया फुटबॉल मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया लेकिन मैच में देसी टीम ने बाजी मारते हुए विदेशी टीम को 2-1 से हराया। वहीं सभी विजेता उपविजेता खिलाडिय़ों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
*गोपाष्टमी के पावन अवसर पर आज शाम को ब्रह्म घाट पर होगी महा आरती और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन*
*श्री तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के द्वारा होगा भव्य आयोजन*
*ब्रह्म घाट को सजाया दुल्हन की तरह*
पुष्कर मेले के पावन अवसर पर गोपाष्टमी के दिन आज शाम को सरोवर के मुख्य ब्रह्म घाट पर श्री तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के द्वारा कल भव्य महा आरती और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा ।
ट्रस्ट के सचिन कैलाश पाराशर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी के पावन अवसर पर सरोवर के मुख्य ब्रह्म घाट पर ट्रस्ट के द्वारा शाम को भव्य महा आरती का आयोजन किया जाएगा तथा भगवान के छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी और भक्तों को अन्नकूट का प्रसाद वितरण किया जाएगा इस अवसर पर ब्रह्म घाट को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है तथा घाट पर विभिन्न प्रकार की झांकियां और रंगोली भी सजाई जाएगी।इस अवसर पर पवित्र सरोवर के घाटों पर श्रद्धालुओं ओर स्थानीय लोगों के द्वारा दीपदान भी किया जाएगा।
