झालावाड़ 31 अक्टूबर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती परीक्षा 2 नवंबर को एक पारी में प्रातः 11 से दोपहर 2 बजे तक 20 राजकीय व निजी परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा को सुचारू एवं शान्तिपूर्वक रूप से संपन्न कराने के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनुराग भार्गव को समन्वयक नियुक्त किया गया है। परीक्षा में कुल 6024 परीक्षार्थी भाग लेंगे।
परीक्षा पूर्व समस्त तैयारियों की समीक्षा हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को पारदर्शिता के साथ शांतिपूर्वक रूप से संपन्न करने में कोई कमी ना रखें। सभी अधिकारी परीक्षा के लिए जारी गाइडलाइन व निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 10 उप समन्वयक की नियुक्ति तथा चार सतर्कता दलों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी समस्त कार्यों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित एक घण्टा पहले तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी। द्वार 1 घण्टा पूर्व बन्द हो जाएगा। परीक्षार्थी को अपने साथ प्रवेश-पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र, नीला पारदर्शी बालपेन, स्पष्ट नवीनतम रंगीन फोटो जो एक माह से अधिक पुराना न हो साथ लाना होगा।
इस दौरान निर्देश दिए गए कि केन्द्राधीक्षक सभी अभिजागरो को निर्देर्शित करे कि वे परीक्षा कक्ष में हर आधे घण्टे पर परीक्षार्थियो को समय की जानकारी देते रहें, बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियो को परीक्षा केन्द्र पर मुख्य द्वार बंद होने के एक घन्टे पूर्व परीक्षार्थियो की तलाशी लेने की व्यवस्था की जाए तथा परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियो को प्रवेश दिया जाए। परीक्षार्थियो को अपने साथ घड़ी, मोबाईल फोन इत्यादि ले जाने की अनुमति नही है।
कंट्रोल रूम की स्थापना
इस परीक्षा हेतु कार्य व्यवस्था सुचारू रूप से संपादन हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के कमरा नं. 223 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। कन्ट्रोल रूम 31.10.2025 से 02.11.2025 तक संचालित होगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 07432-230443 रहेंगे।
परीक्षार्थियों के लिए ये रहेगा ड्रेस कोड
पुरूष अभ्यर्थी पूरी, आधी आस्तीन के शर्ट या टी-शर्ट, कुर्ता पायजामा, पैन्ट पहन कर आ सकेंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, चुन्नी या साड़ी, आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट, आधी या पूरी आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज पहन कर एवं बालों में साधारण रबर बैण्ड लगा कर आ सकेंगी।
अभ्यर्थी कोट, स्वेटर, पूरी बाहों की गर्म जर्सी जिस पर मेटल एवं बडे़ बटन नहीं लगे हो उसे पहन कर आ सकते है। किन्तु अभ्यर्थी को आवश्यकता पड़ने पर जांच के समय उन्हे उतरवाकर जांच करवानी होगी। महिला परीक्षार्थी को कांच की पतली चूडियां पहनकर आने की अनुमति होगी। सादा कलावा, जनेऊ, जिसमें किसी प्रकार का मेटल ना हो, हवाई चप्पल (स्लीपर), सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टखने तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए।
ड्रेस कोड जिसकी अनुमति नहीं होगी
पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को जीन्स पहन कर आने की अनुमति नहीं होगी। यदि अपवाद स्वरूप कोई अभ्यर्थी जीन्स पहनकर आता है तो उसे परीक्षा से वंचित नहीं किया जाएगा। उसकी गहन जाँच (महिला अभ्यर्थी की जाँच महिला अधिकारी/कार्मिक द्वारा) करवाकर यह सुनिश्चित कर लिया जाना आवश्यक होगा कि उसके पास किसी प्रकार का ब्लूटूथ आदि डिवाईस नहीं है। तत्पश्चात् परीक्षा में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी तथा इस संबंध में अभ्यर्थी से वचन-पत्र भरवाया जायेगा।
परीक्षार्थियों को मुख्यतः रिस्ट वॉच, र्स्माट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, केल्क्यूलेटर व मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस या किसी भी प्रकार का यंत्र जिससे कम्यूनिकेशन किया जा सके या जो परीक्षार्थी को पेपर लीक करने में अनुचित मदद करे ऐसी हर वस्तु पर पाबंदी होगी। अतः जाँच एजेन्सी ड्रेस कोड की गहन जाँच करेगी। अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, टाई, मेटल चेन वाले जरकिन, ब्लेजर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। मेटल चेन वाले जूते को पहनने की अनुमति नहीं होगी।
