विद्युत चोरी करने वाले 42 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई
झालावाड़ 31 अक्टूबर। झालावाड़ शहर में विद्युत छीजत को कम करने व विद्युत चोरी को रोकने के लिए अधिशाषी अभियन्ता (पवस-।) जयपुर डिस्कॉम के. एल. बडौदिया, के निर्देशानुसार विद्युत चोरी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अधिशाषी अभियन्ता (सतर्कता) के.के. बंसल के नेतृत्व में गुरुवार को झालावाड़ शहर में गहन सतर्कता जाँच की गई।
जाँच में विद्युत चोरी करने वाले 42 व्यक्तियों को विद्युत चोरी करते हुए पाया गया। जिन पर मौके पर वीसीआर भरकर 46.66 लाख रूपये का जुर्माना किया गया। सतर्कता जाँच के इस अभियान में विद्युत निगम, झालावाड़ के अधिशाषी अभियन्ता (सतर्कता) के. के. बंसल, सहायक अभियन्ता झालावाड़ शहर, सहायक अभियन्ता झालरापाटन शहर, सहायक अभियन्ता ग्रामीण, झालावाड़, सहायक अभियन्ता-ग्रामीण, झालरापाटन के साथ समस्त कनिष्ठ अभियन्ताओं की कुल 10 टीमों ने जिनमें करीब 30 कर्मचारियों के साथ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना झालावाड़ के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से विद्युत चोरों में हडकम्प मच गया। विद्युत जुर्माना की राशि जमा नहीं करवाने पर उनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।
