झालावाड़, 28 नवम्बर। राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अघ्यक्षता में वीसी के माध्यम से डीओआईटी के वीसी कक्ष में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निवार्चन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मुस्तैदी के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील वार लम्बित डिजिटाइजेशन एवं मैपिंग के कार्य की समीक्षा करते हुए प्रत्येक अधिकारी को व्यापक मॉनिटरिंग करते हुए कार्य पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र के बीएलओ के पास अधिक फार्म लम्बित हैं उनके साथ विशेष टीम लगाकर उनका सहयोग करें।
राजस्व अधिकारियों के साथ गैर खातेदारी के लम्बित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए कहा कि उनके निस्तारण में किसी भी प्रकार की देरी न करें। वहीं नामांतकरण, सीमा ज्ञान के प्रकरणों के निस्तारण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज राजस्व संबंधी प्रकरणों की भी समीक्षा करते हुए कम से कम समय में इन शिकायतों का निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि सम्पर्क पोर्टल सहित जनसुनवाई में ऑफलाईन प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण कम से कम समय में करने का प्रयास करें। साथ ही उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को उनके एसडीएम कोर्ट में लम्बित चल रहे प्रकरणों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला कलक्टर ने भूमि अवाप्ति के मामलों, इजराय, रोड़ा एक्ट, पीडीआर एक्ट, एलआर एक्ट, धारा 251, धारा 251ए, धारा 136, म्यूटिशन के प्रकरणों पर चर्चा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनुराग भार्गव सहित समस्त उपखण्डों से वीसी के माध्यम से समस्त उपखण्ड अधिकारी तहसीलदार एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
