जयपुर:राज्य सरकार के वित्त विभाग से बड़ी खबर
फरहान अख्तर द्वारा अभिनीत 120 बहादुर फ़िल्म को SGST से मुक्त कर दिया गया है, राजस्थान में यह फिल्म 6 माह तक टैक्स फ्री रहेगी, वित्त विभाग ने आदेश जारी करते हुए सिनेमा गृहों / मल्टीप्लेक्स को पाबंद किया है, प्रवेश शुल्क में नहीं की जा सकेगी बढ़ोतरी, फिल्म प्रदर्शन के दौरान SGST घटाकर टिकटों का होगा बेचान, SGST की राशि पंजीकृत करदाता यानि मल्टीप्लेक्स/ सिनेमागृह खुद के स्तर पर राजकोष में कराएगा जमा, यदि पूर्व में SGST की राशि आदेश जारी होने से पूर्व वसूली कर ली है तो प्रतिपूर्ति नहीं होगी, SGST प्रतिपूर्ति तय आवेदन और अन्य प्रक्रिया से होगी, वित्त विभाग ने आदेश जारी किया गया है
